
भारतीय टीम स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या लाइम लाइट में बने रहते हैं. इन दिनों मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल मुकाबले में अपना योगदान दे रहे हैं. पांड्या की टीम ने रविवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला. जिसमें उन्होंने सीएसके को 9 विकेट से हरा दिया. इसके बाद पूरी टीम को जीत का जश्न मनाते देखा गया. हालांकि एक खास चीज और दिखीं. ब्रिटिश गायिका और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया भी पोडियम में नजर आईं. उन्हें कथित बॉयफ्रेंड हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करते हुए वानखेड़े स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड में एक बार फिर देखा गया. इस दौरान जैस्मीन सफेद क्रॉप्ड टॉप और सफेद पैंट में थी. 9 विकेट से जीत के बाद उन्हें खड़े होकर ताली बजाते और खुशी मनाते देखा गया.
784 total views, 2 today