
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश-विदेश में हो रहा है. इस बार ना केवल सरकार बल्कि विपक्ष भी इस मुद्दे पर एक है. हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान के नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार पड़ोसी मुल्क पर जबरदस्त हमला बोला है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकवादी समूह ISIS से की है. उन्होंने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की विशेष रूप से आलोचना की. AIMIM प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा गया.
23 total views, 3 today