
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचें. यहां पहुंचते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में अहम संगठनात्मक बैठक की. इसके बाद सोमवार को शाह नियंत्रण रेखा (एलओसी) और कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ‘विनय’ चौकी का दौरा करेंगे. अमित शाह आज सुबह करीब 10:30 बजे वे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उसके बाद वे जम्मू स्थित राजभवन जाएंगे. जहां वे ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलेंगे. इसके बाद आज दोपहर 2 बजे अनुकंपा के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
18 total views, 2 today