
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मुर्शिदाबाद से शुरू हुई यह हिंसा की आग अब अन्य इलाकों में भी फैल चुकी है, जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से शांति और अमन की अपील की है. सीएम बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि धर्म का इस्तेमाल ‘अधार्मिक खेल’ के लिए नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह किया है, लेकिन विरोध करने के अधिकार का समर्थन किया है.
10 total views, 3 today