
दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भाजपा सरकार भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की लंबित रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान मोहल्ला क्लीनिक, मुख्यमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं में कथित अनियमिततताओं पर चर्चा हो सकती है, राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आप सरकार पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का मुद्दा भी काफी चर्चे में रहा. जिसमें बीजेपी ने बंगले के पुनर्निर्माण और इसके भव्य इंटीरियर में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीएम हाउस को शीशमहल का नाम दिया गया.
56 total views, 2 today