
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर बुधवार को भारत लाया जा रहा है. राणा के लिए विशेष विमान तैयार किया गया है, ताकी उसे सुरक्षित रुप से भारत लाया जा सके. हालांकि बहुत लोगों के मन में सवाल है कि भारत लाने के बाद कोर्ट की कार्रवाई होने तक उसे कहां रखा जाएगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उसे तिहाड़ केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा. दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में राणा पर मुकदमा चलाया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राणा को लेकर जांच अधिकारियों की विशेष टीम विशेष विमान से भारत आ रहे हैं. अमेरिका से ये विमान भारतीय समयानुसार बुधवार को शाम करीब 7:10 बजे रवाना हुआ और गुरुवार दोपहर को उसके यहां पहुंचने की उम्मीद है.
8 total views, 1 today