
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया में बढ़ रहे तनाव पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध विश्व युद्ध को जन्म दे सकते हैं. नागपुर में ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ पुस्तक विमोचन के दौरान उन्होंने यह बात कही. गडकरी ने युद्ध की बदलती तकनीक पर भी सवाल उठाए. गडकरी ने बताया कि आधुनिक युद्ध अब सैनिकों तक सीमित नहीं है. मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ गया है. इससे टैंक और पारंपरिक विमानों की अहमियत कम हो रही है. नागरिक इलाकों पर हमले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि यह मानवता के लिए खतरा है. युद्ध की नई तकनीक ने स्थिति को और जटिल कर दिया है.
5 total views, 1 today