
जिंदा रहना काफी नहीं खुश होना जरूरी है. इंसान खुश कब होता है? जब उसकी सारी जरूरत और मांग पूरे हो जाए. हालांकि कुछ लोगों के लिए उनका परिवार और अच्छा खाना भी खुशी का स्त्रोत है. वहीं कुछ लोग सबकुछ पाकर भी परेशान रहते हैं. हालांकि खुशी मापने का सबका अपना मिटर है. लेकिन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप के सहयोग से मापा गया खुशी को अब प्रकाशित किया गया है. विश्व हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है. इस छोटे से कंट्री के लोग अपने जीवन से सबसे ज्यादा खुशी हैं. वहीं फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन जैसे देशों का नाम शामिल हैं.
33 total views, 1 today