
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार मौसम ने अचानकर पूरी तरह करवट ली है. आधी रात के बाद से लगातार आंधी-तूफान के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. भारी बारिश और आंधी के बाद राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ इलाके में एक मकान ढहने से एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में यह दुखद हादसा तब हुआ जब एक पेड़ खेत में बने कमरे पर गिर गया, जिससे वह ढह गया. मृतकों की पहचान ज्योति के रूप में की गई है. वो अनपे तीन बच्चों के साथ कमरे में थी. पेड़ गिरने की वजह से चारों मलबे के नीचे दब गए. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया. लोगों ने ज्योति और उसके बच्चे को जाफरपुर कलां के आरटीआर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
20 total views, 1 today