
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 आधार अंकों (BPS) से घटाकर 6.25 प्रतिशत से 6 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. MPC ने अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच फरवरी 2025 के बाद लगातार दूसरी बार दर कटौती की घोषणा की है. अमेरिका ने भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि को 20-40 आधार अंकों तक कम करने की उम्मीद है. इसी वजह से आरबीआई ने दरों में कटौती करने का फैसला किया है. इससे आर्थिक तनाव से निपटने में मदद मिलेगी.
11 total views, 1 today