
मेरठ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी फिलहाल हिरासत में है. कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि मुस्कान मां बनने वाली है. जिसके बाद हिरासत में रहते हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया. अब इस टेस्ट का नतीजा सामने आया है. जिसमें पुष्टि की गई है मुस्कान प्रेग्नेंट है. मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है. दोनों को मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में आने वाली हर महिला कैदी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है. मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी. जिसमें डॉक्टरों की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि मुस्कान गर्भवती है. मुस्कान रस्तोगी के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अधिकारी ने बताया कि अगला कदम गर्भावस्था की स्थिति और सही अवधि का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड कराना होगा.
14 total views, 1 today