
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्राथमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायक शिक्षिका आपस में लड़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं इस पूरे झगड़े के दौरान छात्र भी रुक-रुक कर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान बच्चे अपने शिक्षिका का बचाव करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले को तुरंत संज्ञान लिया है. मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है. वहीं घटना में घायल हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर चोट के बाद इलाज के लिए फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
19 total views, 2 today