
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जीशान सिद्दीकी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार पूर्व विधान सभा सदस्य को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है. इस धमकी के साथ 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. जीशान सिद्दीकी को इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में जान से मारने की धमकी दी गई थी. उनके साथ उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद जीशान के पिता और वरिष्ठ राजनेता बाब सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
15 total views, 1 today