
दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की है. गुप्ता ने पत्र में कहा कि इस योजना से दिल्ली के लाखों गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को लाभ होगा. गुप्ता ने कहा,आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के गरीब और कमजोर वर्ग को दुनिया भर में सर्वोत्तम इलाज मिल सकेगा. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए किए गए बड़े कदमों में से एक है, जिसे दिल्ली में लागू करना बेहद महत्वपूर्ण है.
23 total views, 2 today